नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप के पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मंगलवार को जीतू राय ने 216.7 के स्कोर के साथ भारत के लिए कांस्य पदक जीता। जीतू सेना में 11 गोरखा राइफल्स में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं।
10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण जापान के तोमोयुकी मतसूदा ने जीता। तोमोयुकी ने 240.1 का स्कोर किया। वहीं, स्पर्धा का रजत वियतनाम के जुवान विन्ह होअंग ने जीता। होअंग ने 236.6 का स्कोर किया।

Related Items:bronze medal, ISSF World Cup, Jitu Rai, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप, पिस्टल किंग
Recommended for you
Comments