मूछें हों तो नत्थूलाल जैसी… ! ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि नत्थूलाल की मूछें आखिर थी कैसी? खैर! उन जनाब की मूछें कैसी भी रही हों लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि अपने फौजी भी घनी और लंबी मूंछों के मामले में किसी से कम नहीं हैं भले ही वे किसी भी देश की सेना में हों :-
मूछें बनीं इनकी शान
पहली तस्वीर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की तथा दूसरी तस्वीर है एयर मार्शल अर्जन सिंह की। जी हां, अपने अंतिम समय तक दोनों ही शख्सियतों ने सेना में अपनी सेवाएं दीं और अपनी घनी मूछों को अपने व्यक्तित्व की पहचान बनाए रखा।

Related Items:featured, Indian Army, Indian Defence News, Latest Defence News, Pakistan, Rakshak News, soldiers with long moustache, भारतीय सेना, मूछें, लंबी मूछें
Recommended for you
Comments