पेरेंट एजेंसी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स
मुख्यालय: नई दिल्ली
डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) भारत की एक खुफिया एजेंसी है। इसमें कर्मचारियों की संख्या दूसरी खुफिया एजेंसियों जैसे कि आईबी से बहुत ही कम है। डीआरआई वित्त मंत्रालय के अधीन काम करता है। इसका मुख्य काम कीमती चीजों जैसे सोना, हीरे, ड्रग्स आदि की तस्करी रोकना है।
डीआरआई नकली नोटों से जुड़े अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई करती है। यह अर्थव्यवस्था से जुड़े अपराध पर भी निगरानी रखती है। पिछले पांच वर्ष में डीआरआई ने 540 किलोग्राम हेरोइन और 7,409 किलोग्राम इफीड्रीन के अलावा और भी कई प्रकार के मादक पदार्थों को जब्त किया है।

Related Items:Directorate of Revenue Intelligence, DRI, Rakshak News, रक्षक न्यूज, राजस्व खुफिया निदेशालय
Recommended for you
Comments