मिग- 29 लड़ाकू विमान के प्रोटोटाइप ने कब उड़ान भरी ?
दो इंजन वाले इस विमान ने सन् 1977 में पहली बार उड़ान भरी। इसे डिजाइन किया था सोवियत संघ ने। भारत इस विमान को खरीदने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय ग्राहक था। सन् 1980 में इंडियन एयरफोर्स ने 50 से भी ज्यादा मिग- 29 विमानों का ऑडर दिया था।

Related Items:Defence History, featured, RAF, Rakshak News, इम्पीरियल कैडेट कोर, ऑपरेशन पवन, मिग- 29 लड़ाकू विमान, सारथि के गुण
Recommended for you
Comments