14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है दिल्ली पुलिस का स्थापना दिवस?
सन 1948 में दिल्ली में पहले पुलिस महानिरीक्षक डी. डब्लू मेहरा को नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति 16 फरवरी को हुई थी. इसलिए 16 फरवरी को ही दिल्ली पुलिस अपना स्थापना दिवस मनाती है.
रानी कर्णावती ने क्यों भेजी बादशाह हुमायूं को राखी?
16वीं शताब्दी में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह ने चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण कर दिया. इस बात से परेशां रानी कर्णावती ने मुग़ल बादशाह हुमायूं को राखी भेज कर सहायता मांगी. राखी मिलते ही हुमायूं चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना हो गया.
भारत के प्रथम लड़ाकू विमान ने पहली बार कब उड़ान भरी?

देश का प्रथम लड़ाकू विमान (फाइल फोटो)
सन 1961 में भारत के प्रथम स्वदेशी एच अफ 24 सुपर सोनिक लड़ाकू विमान नेउड़ान भरी थी.
कब किया था नेपोलियन ने रूस पर हमला?
सन 1812 में नेपोलियन बोनापार्ट ने अपनी सेना के साथ नीमन नदी पर कर रूस पर अतिक्रमण किया था.
युद्ध के दौरान संगीत?
जी हाँ, दुश्मन के जज्बे और साहस को खत्म करने तथा अपनी सेना में उत्साह भरने के लिए जंग के मैदान में वाद्ययंत्र का प्रयोग किया जाता था. उधारण के लिए वैदिक युग की मान्यता थे की यंत्रो को घनघोर शब्द-घोष से क्षत्रुपदन का साहस नष्ट हो जाता है. ऋग्वेद में दुन्दुमी (केटल ड्रम) के बारे में एक सुन्दर मंत्र का उल्लेख मिलता है.
