‘शीत युद्ध’ का शब्द का इस्तेमाल पहली बार कब किया गया ?
सन् 1947 में अमेरिकी राजनेता बर्नार्ड बारूक ने अमेरिका और सोवियत संघ के बीच सम्बंधों का वर्णन करने के लिए पहली बार शीत युद्ध का शब्द का इस्तेमाल किया। द्वतीय विश्व युद्ध खत्म होने के बाद 1945 से 1989 के बीच शीत युद्ध शब्द का इस्तेमाल अमेरिका और सोवियत संघ के बीच रहे तनावपूर्ण सम्बंधों के लिए किया जाता है।

Related Items:Best Elephant, Cold War, Defence History, featured, First Battle of Panipat, First Space Station, Indigenous Satellite, War, पहला स्पेस स्टेशन, पानीपत की पहली लड़ाई, शीत युद्ध, स्वदेशी उपग्रह, हाथी
Recommended for you
Comments