1971 का भारत-पाक युद्ध कितने दिन चला था ?
1971 का भारत-पाक युद्ध 14 दिनों तक चला था। इस युद्ध में 9,000 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने आत्म समर्पण किया था। 03 से 16 दिसंबर तक चला यह युद्ध सबसे कम दिनों तक चलने वाली जंग बनी। इस जीत के याद में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के तौर पर बनाया जाता है।

Related Items:1971 Indo-Pak war, Defence History, featured, first ballistic missile, Length of bow, revolver, Sir David Ochterloni, धनुष की लंबाई, बैलिस्टिक मिसाइल, भारत-पाक युद्ध, रिवाल्वर, सर डेविड ऑक्टरलोनी
Recommended for you
Comments