पश्चिम बंगाल पुलिस ने सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) EXCISE पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल रिक्त पद 161 हैं। महिला और पुरुष दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी बंगाली/नेपाली पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए। उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Written Examination), शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test), शारीरिक क्षमता परीक्षण (Physical Efficiency Test), अंतिम संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (Final Combined Competitive Examination) और व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) के आधार पर चुना जाएगा। परीक्षा भर्ती बोर्ड आयोजित करेगा।
रिक्त पदों की संख्या 161 है।
शैक्षणिक योग्यताः किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री।
उम्रः आवेदक की आयु 1 जनवरी 2018 को बीस वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
आवेदक आधिकारिक वेबसाइट policewb.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नोटिफिकेशन लिंक के लिए यहां लिंक कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीखः 4 मार्च 2018 है।
