यदि आप भारतीय नौसेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। नौसेना ने सेलर के 3,400 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार 14 दिसंबर से अधिकारिक वेबसाइट- www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। इन पदों के लिए अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या-
सेलर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- 2,500 पद
सेलर आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA)- 500 पद
सेलर मैट्रिक रिक्रूट (MR)- 400 पद
योग्यता-
इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ें- www.joinindiannavy.gov.in
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी पदों के अनुसार अलग-अलग है।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से होगा। इस टेस्ट में सफल हुए अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए कॉल किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां-
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 14 दिसंबर, 2018
- आवेदन की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर, 2018
