नई दिल्ली। असम रायफल भर्ती में सला 2017-18 के लिए 754 टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर तक आवेदन भेज सकते हैं।
जॉब से जुड़ी जानकारियां-
पोस्ट का नाम- टेक्निकल और ट्रेड्समैन
रिक्तियों की संख्या- 754 पद (जनरल- 504, ओबीसी- 105, एससी- 59 एवं एसटी- 86)
ट्रेड के मुताबिक रिक्तियां-
हिंदी अनुवादक (पुरुष)- 23 पद, धार्मिक शिक्षक- 05 पद
बिल्डिंग और रोड- 06 पद, फिजियोथेरेपिस्ट (पुरुष)- -01 पद
ऑपरेशन थियेटर (पुरुष)- 01 पद, लेबोरेटरी असिस्टेंट (पुरुष)- 13 पद
स्टाफ नर्स- 24 पद, फार्मासिस्ट (पुरुष और स्त्री)- 33 पद
क्लर्क- 50 पद एक्सरे असिस्टेंट (पुरुष)- 43 पद
पर्सनल असिस्टेंट (पुरुष)- 25 पद, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायकय़(पुरुष) – 03
इलेक्ट्रिक फिटर सिग्नल (पुरुष)- 15 पद, महिला अटेंडेंट/ अया (महिला)- 10 पद
लाइन मैन फील्ड (पुरुष)- 23 पद, महिला सफाई- 23 पद
रेडियो मैकेनिक (पुरुष)- 31 पद, कुक (पुरुष)- 169 पद
आर्मोरर (M)- 28 पद, पुरुष सफाई- 41 पद
इंजीनियर कृत्रिम (M)- 02 पद, वॉशमैन- 40 पद
सर्वेयर (M)- 07 पद, नाई (M)- 45 पद
इलेक्ट्रीशियन (M)- 15 पद, उपकरण और बूट रोधी (M)- 23 पद
प्लंबर (M)- 10 पद, दर्जी (M)- 16 पद
नर्सिंग असिस्टेंट(M)- 23 पद, बढ़ई(पुरुष)- 06 पद
शैक्षिक योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10वीं पास या इंटरमीडिएट या मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी या समकक्ष से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) एग्जामिनेशन या समकक्ष और न्यूनतम गति के साथ कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी टाइपिंग और न्यूनतम गति के साथ कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग या प्रासंगिक ट्रेडों में ITI पास।
राष्ट्रीयता- भारतीय
आयु सीमा- आयु सीमा जानकारी के लिए असम रायफल भर्ती अधिसूचना देखें
कार्य स्थल- पूरे भारत में
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज, मेडिकल, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, शारीररिक टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को पोस्ट 1 से 4 के लिए 200/- और अन्य सभी पदों के लिए 100/- रुपये का भुगतान करना होगा ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से, जिसके लिए SBI चालू खाता संख्या- 37088046712 में HQ DGAR, Recruitment Branch, Shilong- 10 के पक्ष में जमा किया जाएगा और ऑफलाइन चालान के माध्यम से POWER JYOTI A/c- 37139880824 में HQ DGAR Recruitment Branch, Shilong- 10 के पक्ष में देना चाहिए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए देखें साइट- www.assamrifles.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।
उम्मीदवार अधिसूचना में लिखित प्रासंगिक प्रमाण पत्रों के स्वयं साक्षांकित प्रतियों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20/12/17
भर्ती रैली की तिथि- 05/01/17
महत्वपूर्ण लिंक-
विज्ञापन– http://www.assamrifles.gov.in/DOCS/NEWS//Advt%20of%20AR%20Tech%20&%20Tdn%20Rally%202017%2018.docx
आवेदन पत्र और चालान डाउनलोड करें- http://www.assamrifles.gov.in/
ऑनलाइन आवेदन करें- http://www.assamrifles.gov.in/onlineapp/
