नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑबजर्वर, पायलट (MR) और पायलट (MR के अलावा) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आवेदन भारतीय नौसेना द्वारा शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) में अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है अथवा इंजीनियरिंग पाठ्क्रम के अंतिम वर्ष में हैं, आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता: आवेदक (महिला व पुरुष) को अविवाहित होना चाहिए।
अंक प्रतिशत: 60-65 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: अलग-अलग है
रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 25 अगस्त, 2018 से 14 सितंबर, 2018 तक खुला रहेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान का प्रमाण जरूरी है।
विशेष- कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) धारक जिसे DGCA (India) द्वारा जारी किया गया है। अगर उनका जन्म 2 जुलाई, 1994 तथा 1 जुलाई, 2000 (दोनों ही तिथियां शामिल) के बीच हुआ है। पायलट एंट्री के वेदन कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी: अधिक विवरण के लिए- https://www.joinindiannavy.gov.in/
तथा 25 अगस्त, 2018 अंक का रोजगार समाचार देखें।
