नई दिल्ली। डीआरडीओ ने आईटीआई पास छात्रों के लिए 100 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। डीआरडीओ के कंबैट व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने ऑटो इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रियशन, फिटर और कारपेंटर जैसे पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर है।
पद और वेकंसी इस प्रकार हैं-
ऑटो इलेक्ट्रिशयन – 2 पद
कारपेंटर- 3 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड
प्रोग्रामिंग एंड असिस्टेंट- 35 पद
ड्राफ्ट मैन (मकैनिकल)- 10 पद
इलेक्ट्रिशयन- 20 पद
फिटर- 35 पद
मिशिनिस्ट- 13 पद
मैकनिक (मोटर व्हीकल)- 15 पद
टर्नर- 7 पद
वेल्डर (जीएंडई)- 6 पद
जॉब लोकेशन- चेन्नई
शैक्षिक योग्यता-
एनसीवीटी द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण आईटीआई छात्र इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं। अपेक्षाकृत उच्च शिक्षा मसलन इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमाधारी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।
वेतन- चुने गए उम्दवारों को 8,609-9,008 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 30 रुपये का भुगतान करना होगा।
प्रार्थियों का चयन उम्मीदवारों इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रार्थी 26 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर जाएं- https://www.drdo.gov.in/drdo/English/index.jsp?pg=homebody.jsp
