लखनऊ। भारतीय सेना ने सैनिक (सोल्जर) जनरल ड्यूटी, सैनिक टेक्निकल, सैनिक क्लर्क/ स्टोर कीपर, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट/ नर्सिंग असिस्टेंट और सैनिक ट्रेडर्स के लिए छह जिलों- गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया और देवरिया के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप इस आर्मी भर्ती वाराणसी रैली के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
जॉब से जुड़ी अहम जानकारियां-
एआरओ वाराणसी आर्मी भर्ती रैली- सैनिक (सोल्जर जीडी और टेक्निकल) पद
- सैनिक जनरल ड्यूटी (Sol GD)
- सैनिक टेक्निकल (Excluding Aviation/ Ammunition Examiner Trade)
- सैनिक टेक्निकल (Aviation Trade & Ammunition Examiner Category)
- सैनिक क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल (Sol clerk/SKT)
- सैनिक टेक्निकल (नर्सिंग असिस्टेंट & नर्सिंग असिस्टेंट- Vet)
- सैनिक ट्रेडर्स (Sol Tdn)
शैक्षिण योग्यता-
जनरल ड्यूटी के लिए- SSLC/10th प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंकों के साथ और कुल 45 फीसदी अंकों के साथ। उच्च योग्यता के लिए आवश्यक कोई प्रतिशत नहीं, अर्थात इंटरमीडिएट और उससे ऊपर की डिग्री।
क्लर्क/स्टोर कीपर के लिए- किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। हर विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ और कुल 60 फीसदी अंकों के साथ। 12वीं या 10वीं में अंग्रेजी और मैथ्य/एकाउंट/ बुक कीपिंग होनी चाहिए। इन विषयों में 10वीं और 12वीं में प्रत्येक में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना चाहिए।
टेक्निकल के लिए (Avn & Amn Examiner)- इंटरमीडिए में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के पास प्रत्येक विषय में 40 फीसदी अंकों के साथ और कुल 50 फीसदी अंकों के साथ या इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा (मैकनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर सांइस और इलेक्टॉनिक एवं इंस्ट्रुमेंटेशन)
सैनिक ट्रेडर्स- न्यूनतम 8वीं या 10वीं पास
नर्सिंग असिस्टेंट- प्रत्येक विषय में 40 फीसदी, कुल अंकों में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अगर B.Sc (Bot/ Zool/Biological Science) और अंग्रेजी के साथ है तो 12वीं में प्रतिशत की शर्तों में छूट दी जाएगी।
आयु सीमा- जनरल ड्यूटी- जन्म 1/10/96 से पहले और 31/03/2000 से अधिक नहीं न हो।
अन्य पदों के लिए- जन्म 1/10/94 से पहले और 31/03/2000 से अधिक नहीं न हो।
नौकरी स्थल- वाराणसी, यूपी
आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आर्मी भर्ती रैली के लिए वेबसाइट- https://indianarmy.nic.in/index.aspx इस लिंक के जरिए रैली में शामिल हो सकते हैं।
रैली की जगह- रैनबैंकुर स्टेडियम, आर्मी भर्ती कार्यालय, वाराणसी कैंट
भर्ती रैली पंजीयन के लिए अंतिम तारीख- 24/11/17
भर्ती रैली की तिथि- 23 दिसंबर, 2017 को सुबह 10 से दोपहर 2:00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन करें- https://joinindianarmy.nic.in/Bravo/BRAVOUserLogin.htm
