नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नेवल अकादमी (NA) के कुल 418 वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमें केवल भारतीय अविवाहित पुरुष आवेदन करने के पात्र हैं। इच्छुक आवेदक 08 जनवरी से संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक बेवसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि– 28 जनवरी 2020
आयु सीमा-
उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
शैक्षणिक योग्यता-
आर्मी के लिए– किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
एयर फोर्स और नेवल विंग के लिए – गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास
आवेदन शुल्क-
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपये। जिसका भुगतान ऑनलाइन या स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम किया जा सकता है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा।
चयन प्रक्रिया –
उम्मीदवारों का चयन ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।
अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें- संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक बेवसाइट https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php
