नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत में अपने उच्चायुक्त अब्दुल बासित समेत कुछ राजनयिकों को नई तैनाती देने का फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक़ दिल्ली में अब्दुल बासित की जगह सोहेल महमूद को पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त बनाया जाएगा।
सोहेल महमूद फिलहाल तुर्की में पाकिस्तान के राजदूत हैं। ‘डेली पाकिस्तान ग्लोबल’ के मुताबिक़ चूंकि श्री बासित का भारत में तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है इसलिए उनको हटाया जाना तय है। तुर्की में सोहेल महमूद की जगह इफ्तिखार अजीज को राजदूत बनाया जाएगा जो अभी विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (प्रशासन) हैं।
सूत्रों का हवाला देते हुए छपी इस खबर में बताया गया है कि ब्राजील में तैनात बुरहानुल इस्लाम के इसी साल रिटायर होने पर उनकी जगह नजमुल साकिब को भेजा जाएगा जो अभी दक्षिण अफ्रीका के राजदूत हैं। इस समय थाईलैंड में तैनात सोहेल खान को साकिब की जगह दक्षिण अफ्रीका भेजा जाएगा।
डेनमार्क में तैनात पाकिस्तान के राजदूत मशरूफ अहमद जुनेजो भी जून में रिटायर हो रहे हैं और उनकी जगह जुल्फिकार गर्देजी को भेजा जाएगा, जो अभी एशिया-प्रशांत के अतिरिक्त सचिव हैं।
