नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने 7 लाख 2 हजार 644 वोट प्राप्त कर चुनाव जीत लिया है। उनकी प्रतिद्वंद्वी यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को सिर्फ 3 लाख 67 हजार 314 वोट मिले। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद को जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मीरा कुमार को भी बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं
रामनाथ कोविंद को कुल 7,02,044 वोट मिले, वहीं मीरा कुमार को 3,67,314 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को 7,13,763 और विपक्षी उम्मीदवार पीए संगमा को 3,15,987 वोट मिले थे। राष्ट्रपति पद पर चुनें जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा की वह ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के लक्ष्य के साथ अपना कार्य करेंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं
Congratulations to Shri Ram Nath Kovind Ji on being elected the President of India! Best wishes for a fruitful & inspiring tenure.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ
नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को संसद के सेंट्रल हॉल में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 771 सदस्यों में से 768 सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि राज्यों के 4,100 विधायकों में से 4,075 ने देश के प्रथम नागरिक के चुनाव के लिए मतदान किया। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। संसद भवन में 23 जुलाई को मुखर्जी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।
