वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना चाहते हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्रम्प इस साल पीएम मोदी की मेजबानी करना चाहेंगे।
बयान में कहा गया है कि ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सुधार एजेंडे का समर्थन किया है और भारत के लोगों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया है। इससे एक दिन पहले ट्रम्प ने पीएम मोदी को फोन करके विधानसभा चुनावों में मिली सफलता पर बधाई दी थी। यह प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प के बीच फोन पर हुई तीसरी बातचीत थी।
उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं में पहली बातचीत नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई थी। इसके बाद मोदी और ट्रम्प ने 24 जनवरी को बात की थी और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने की बात कही थी।
