अपनी संवाद अदायगी के लिए मशहूर अभिनेता राजकुमार के बारे में ढेरों किस्से आज भी कहे और सुने जाते हैं। दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, जितेन्द्र, राजेश खन्ना से लेकर गोविन्दा तक तमाम सितारों के साथ उन्होंने काम किया। भूमिकाएं बेशक छोटी रही हों या बड़ी परदे पर असल राजकुमार वे ही नजर आते थे। हालांकि उनके मूड और साथी कलाकारों के बारे में उनकी टिप्पणियों को लेकर बहुत सी बातें कही जाती हैं लेकिन यह तो मानना होगा कि वे अपने जमाने के बेहद लोकप्रिय अभिनेता रहे। उनके बारे में आपने बहुत से किस्से सुने होंगे लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले वह पुलिस में इंस्पेक्टर थे। किसी कारणवश उन्हें पुलिस की नौकरी छोड़नी पड़ी और वे फिल्मों में आ गये। आज हम आपको अपने जमाने के मशहूर एक्टर राजकुमार की उन भूमिकाओं के बारे में बताएंगे जिनमें वह पुलिस और सेना की वर्दी में नजर आए।
यह था राजकुमार का असली नाम
आठ अक्टूबर 1926 को जन्मे राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने पुलिस की नौकरी की। पचास के दशक में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया।
