गुरुग्राम। भोंडसी जेल के अंदर कैदियों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में तीन वार्डन समेत छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। जेल अधिकारी ने कहा कि घटना बुधवार सुबह तकरीबन आठ बजे हुई जब दो गैंगस्टर्स अशोक बवाना और राजेश गुज्जर के बीच फेज- 1 में कैंटीन के बाहर लड़ाई हुई। भोंडसी जेल के अधीक्षक जय किशन छिल्लर ने बताया कि शीघ्र ही दोनों के साथी आ गए और जबरदस्त घमासान शुरू हो गया।
उन्होंने कहा कि दोनों गुटों के लगभग तीन दर्जन कैदियों ने पेड़ की शाखाओं से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। छिल्लर ने बताया कि झगड़ा रोकने की कोशिश कर रहे तीन वार्डन- सुरेंद्र, सोमनाथ और जयभगवान के साथ बदसलूकी की गई।
उन्होंने कहा कि वार्डन को अंदरूनी चोट पहुंची है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कैदी रोहित, राजेश सहित तीन कैदी की जख्मी हुए हैं।

Related Items:Bhodasi Jail, fighting, Six wounded, wards, कैदियों, गुटों, घमासान, घायल, भोंडसी जेल, वार्ड
Recommended for you
Comments