वाशिंगटन। उत्तर कोरिया की युद्ध की धमकियों से निपटने के लिए अमेरिका ने बुधवार को मध्यम दूरी की मिसाइल को मार गिराने का परीक्षण किया। टेस्ट हवाई के तट पर किया गया। एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर एक मिसाइल दागी थी जो प्रशांत महासागर में जापान के पूर्व तट से 1,180 किलोमीटर दूर जाकर गिरी थी।
अमेरिका के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस जॉन पॉल जोन्स से यह टेस्ट यूएस मिसाइल और यूएस नेवी ने मिलकर किया। मिसाइल डिफेंस एजेंसी ने एक बयान में कहा गया कि टेस्ट के तहत एक मध्यम दूरी की मिसाइल लक्ष्य को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। खबरों के मुताबिक जापान यह प्रणाली चाहता है ताकि उत्तर कोरिया के खतरे से निपट सके।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने बार-बार मिसाइल टेस्ट करके जापान और दक्षिण कोरिया की नींद उड़ा दी है। उत्तर कोरिया बार-बार युद्ध की धमकी दे रहा है। मंगलवार को किए मिसाइल टेस्ट को उसने प्रशांत महासागर में सैन्य कार्रवाई का पहला कदम बताया था। इतना ही नहीं उसने इस टेस्ट को गुआम के लिए की गई तैयारी की झलक बताया था। उत्तर कोरिया ने यह भी धमकी दी है कि अभी वह जापान के ऊपर से और मिसाइलें दागेगा।
