नई दिल्ली। परमाणु हथियारों और मिसाइलों की संख्या मौजूदा स्तर पर सीमित कर इसे एक साल तक स्थिर रखने का रूस ने अमेरिका से प्रस्ताव किया है। यह प्रस्ताव सामरिक अस्त्र परिसीमन संधि (स्टार्ट) के बारे में है। इस पर दोनों महाशक्तियों के बीच संधि शीतयुद्ध का दौर समाप्त होने के बाद हुई थी।
रूस ने इस आशय का प्रस्ताव रूस से गत 16 अक्टूबर को किया था लेकिन अमेरिकी प्रशासन की ओर से इसका कोई जवाब नहीं मिलने के बाद रूस ने फिर 20 अक्टूबर को इस बारे में अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि रूस अगले साल के दौरान दोनों देशों द्वारा भंडार में रखे गए परमाणु हथियारों की संख्या को मौजूदा स्तर पर सीमित रखने का प्रस्ताव दुहरा रहा है।
In a shift, Russia says it’s ready to accept a U.S. proposal to freeze the number of nuclear warheads and extend the two nations’ last arms control pact for one year. The U.S. is responding that it’s ready to make a quick deal. https://t.co/X5FcqU1xWA
— The Associated Press (@AP) October 20, 2020
रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा यहां उपलब्ध कराए गए बयान के मुताबिक रूस ने अमेरिका से कहा है कि रुस यह प्रस्ताव इस आधार पर रख रहा है कि अमेरिका रुस से इस बारे में कोई नई मांग नहीं करेगा।
रूसी बयान के मुताबिक यदि अमेरिका इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो इस दौरान जो वक्त मिलेगा उसका इस्तेमाल दोनों देश परमाणु हथियारों और मिसाइलों की भविष्य में कोई निश्चित संख्या तय करने को लेकर समग्रता में एक संधि की जा सकती है। इस नई संधि में सामरिक स्थिरता के मद्देनजर सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाना चाहिये। रूस ने अमेरिका से कहा है कि वह गत 16 अक्टूबर को रूस द्वारा पेश प्रस्ताव के जवाब की प्रतीक्षा कर रहा है।
