किसी भी देश की सीमा की बात आती है तो जेहन में आती है ऐसी जगह जहां भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। दुनिया के कई देशों के बॉर्डर्स ऐसे ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देशों के बॉर्डर्स इससे बिल्कुल अलग हैं। जहां न तो कंटीले तार हैं और न ही कोई फौज सीमा की रखवाली करती है। आप सोच रहे होंगे कैसे ? तो चलिए तस्वीरों में देखिये और खुद ही जान लीजिये :
नीदरलैंड और बेल्जियम
ये सबसे अनोखी सीमा है ये एक होटल है जिसके बीचोंबीच दो देशों की सीमा रेखा गुजरती है। जी हां, नीदरलैंड और बेल्जियम का बंटवारा कुछ ऐसे ही हुआ। यानी आप नीदरलैंड की ओर से रेस्टोरेंट में जाइए डिनर कीजिए और बेल्जियम निकल लीजिये क्या खयाल है?

Related Items:border, borders, countries, featured, partition, Rakshak News, wire, कंटीले तार, देश, फौज, बंटवारा, बॉर्डर, सरहद
Recommended for you
Comments