किसी भी युद्ध में बंदूकें अहम रोल निभाती हैं। यही कारण है कि हर देश ज्यादा से ज्यादा एडवांस बंदूकें बनाने और खरीदने की कोशिश में है। आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया की कुछ नामी राइफल्स के बारे में:
HK-416 असॉल्ट राइफल
जर्मनी की हेक्लर एंड कोच द्वारा निर्मित यह एडवांस राइफल्स में गिनी जाती है। उच्च मारक क्षमता वाली इस राइफल का सैन्य स्तर पर इस्तेमाल होता है लेकिन कई आपराधिक गतिविधियों में भी इस राइफल को प्रयोग किया जा चुका है। इसकी बैरल लेंथ 228 मिलीमीटर है और रेट ऑफ फायर 700 से 900 राउंड प्रति मिनट है।

Related Items:AK-47 असॉल्ट राइफल, DSR-50 स्नाइपर राइफल, F-2000 असाल्ट राइफल, HK-416 असॉल्ट राइफल, M60-मशीन गन, MG-3 मशीन गन, उजी सब-मशीन गन (मशीन पिस्तौल), थॉम्पसन M1921 M1928 सब-मशीन गन (टॉमी गन)
Recommended for you
Comments