तेहरान। ईरान अपनी मिसाइलों की रेंज बढ़ाने पर विचार कर रहा है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने चेताते हुए कहा है कि यदि यूरोप की तरफ से तेहरान को धमकी दी जाती है तो वह अपनी मिसाइलों की रेंज को 2,000 किलोमीटर से ज्यादा बढ़ा देगा। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के उपप्रमुख ब्रिगेडियर जनरल हुसैन सलामी का कहना है, ‘हमने तकनीक की कमी के कारण मिसाइलों की रेंज 200 किलोमीटर नहीं रखी बल्कि इसके रणनीतिक कारण हैं।’ रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का बयान फ्रांस के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि ईरान के मिसाइल प्रोग्राम से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ईरान लगातार कहता रहा है कि उसका मिसाइल प्रोग्राम रक्षात्मक है और इस पर वह किसी से बात नहीं करेगा।
ब्रिगेडियर जनरल हुसैन सलामी ने एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि हम मानते रहे हैं कि यूरोप हमारे लिए खतरा नहीं है इसलिए हमने मिसाइलों की रेंज विकसित करने पर काम नहीं किया लेकिन अगर यूरोप हमारे लिए खतरा बनता है तो हम अपनी मिसाइलों की रेंज बढ़ाएंगे।
