उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग का शोर भले ही कुछ कम होता प्रतीत हो रहा हो लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। उत्तर कोरिया के तेवर ज्यों के त्यों हैं। वह कई बार कह चुका है कि अपने परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रम पर कोई बातचीत नहीं करेगा। दरअसल उत्तर कोरिया को अपनी मिसाइलों पर इस कदर भरोसा है कि वह किसी की भी परवाह नहीं कर रहा है। माना जा रहा है कि उसके पास कम दूरी, मध्यम दूरी और लंबी दूरी की लगभग एक हजार मिसाइलें हैं। आज हम आपको उन मिसाइलों के बारे में बता रहे हैं जिनके बल पर वह अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को जब-तब ललकारता रहता है।
कम दूरी वाली ईआर-स्कड मिसाइल
उत्तर कोरिया के पास सबसे ज्यादा कम दूरी वाली मिसाइलें हैं। उसकी इन मिसाइलों से सबसे ज्यादा खतरा दक्षिण कोरिया और जापान को है। कम दूरी वाली मिसाइलों में ईआर-स्कड मिसाइल प्रमुख है। यह 1000 किलोमीटर तक मार सकती है। इसकी मारक क्षमता दक्षिण कोरिया और जापान तक है। इतना ही नहीं चीन के बीजिंग और शंघाई भी इस मिसाइल की रेंज में आते हैं।
