आतंकवाद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सारी दुनिया के लिए एक ऐसा नासूर है जिसने न जाने कितने बेगुनाहों की जान ले ली। आज 9/11 त्रासदी की 19वीं बरसी है। इंसानियत की सारी हदों को पार कर आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को जब-जब अंजाम दिया तब-तब सैकड़ों निर्दोष लोग अपनों से हमेशा के लिए बिछड़ गए। आज हम बताएंगे दुनिया के 7 सबसे बड़े आतंकी हमलों की दास्तां:
अमेरिका: 9/11 हमला, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क
सन् 2001 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अल-कायदा ने आज तक के सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया। इस हमले में 2,977 लोगों की जान गई जबकि 6000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हमले के बाद अमेरिका ने बदला लेने के लिए और अल-कायदा का सफाया करने के लिए अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

Related Items:9/11 हमले की बरसी, Anniversary, featured, terrorist attacks, world, अमेरिका, आतंकी हमला, दुनिया, बेसलैन स्कूल होस्टेज संकट, सिनेमा रेक्स अग्निकांड
Recommended for you
Comments