उत्तराखंड की बेटी लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी ने कुछ ही दिन पहले एक ऐसे मिशन की कमान संभाली जिसने पूरे विश्व में भारतीय नौसेना का नाम ऊंचा किया। एक छोटे शहर की इस बिटिया ने एक गंभीर जिम्मेदारी को पूरे समर्पण के साथ निभाकर यह साबित कर दिया कि महिलाएं भी पुरुष के साथ-साथ चल सकती हैं। आइये जानते हैं लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के इस सफ़र की दिलचस्प दास्तां:-
ऋषिकेश की रहने वाली हैं वर्तिका
लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी ऋषिकेश (उत्तराखंड) के उग्रसेन नगर की रहने वाली हैं। उनकी मां डा. अल्पना जोशी, ऋषिकेश डिग्री कॉलेज में हिंदी की प्रवक्ता और पिता डॉ. प्रदीप कुमार जोशी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (उत्तराखंड) में प्रोफेसर हैं।

Related Items:featured, Indian Army, Indian Defence News, Indian navy, Latest Defence News, Rakshak News, कैप्टन लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी, नौसेना, भारतीय नौसेना, लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी, वर्तिका जोशी
Recommended for you
Comments