नई दिल्ली। सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद आर्मी वाइस चीफ ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस नापाक हमले का माकूल जवाब देना जारी रखेगा। सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने सोमवार को कहा कि जवाबी कार्रवाई बिना कुछ कहे जारी है, मेरा मानना है कि मुझे यह कहना नहीं है। हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी।
That (retaliation) goes without saying, i think i don't have to say that. Action will speak for itself: Sarath Chand, Vice Chief of Army Staff on four soldiers dead in ceasefire violation by Pakistan in Rajouri sector (J&K). pic.twitter.com/y1LOlpEUGB
— ANI (@ANI) February 5, 2018
सेना प्रमुख बिपिन रावत के मुताबिक पाकिस्तानी सेना को संघर्षविराम उल्लंघन में हमारी अपेक्षा तीन से चार गुना अधिक नुकसान हुआ है। मौजूदा हालात के मद्देनजर जैसे को तैसा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राजौरी जिले में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलीबारी में एक युवा कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए। उधर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय सेना की ताकत पर पूर्ण विश्वास है और वो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
