नई दिल्ली: क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के साथ अपनी फोटो ट्विटर हैंडल पर साझा की है। कोहली ने इस दौरान सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई भी की। दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहली ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ सेल्फी ली।
#CISF always makes sure of safe & smooth Airport arrivals & departures for me. Thank u @CISFHQrs for always stepping up to help.
Jai Hind?? pic.twitter.com/oinwWIPFLs— Virat Kohli (@imVkohli) March 12, 2017
विराट कोहली ने ट्विटर पर फोटो डालते हुए लिखा, ”सीआईएसएफ हमेशा सुरक्षा में सहयोग करता है और एयरपोर्ट में मेरे आगमन और निकासी तक सुरक्षा की पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाता है। हमेशा मदद के लिए खड़े रहने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया सीआईएसएफ। जय हिंद।”

Related Items:CISF, Rakshak News, Virat Kohli, रक्षक न्यूज, विराट कोहली, सीआईएसएफ
Recommended for you
Comments