श्रीनगर। बीते दो वर्षों में आतंकवादियों के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी लड़ाई है जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में सेना की कार्रवाई। इस कैंप में गत दो दिनों से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मालूम हो कि फरवरी 2016 से अब तक सेना ने आतंकियों से तीन-तीन दिन तक मोर्चा लिया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आतंकियों के साथ चली उन लंबे मुठभेड़ों के बारे में जिसमें भारतीय सेना ने अपने ताकत और शौर्य से आतंकियों को पस्त किया।
22 फरवरी 2016: तीन दिन तक सेना और आतंकियों के बीच चला घमासान

सेना-आतंकियों के बीच आमने-सामने की लड़ाई (फाइल)
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में वर्ष 2016 में आतंकियों से उद्यमिता विकास संस्थान की इमारत को खाली कराने में भारतीय सेना को तीन दिन का वक्त लगा था। इसमें सेना के दो युवा ऑफिसरों समेत सुरक्षाबल के 05 सदस्य और संस्थान के एक कर्मचारी की मृत्यु हो गयी थी। इस कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मार गिराए गए थे।
