नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर लोगों से स्वेच्छा से योगदान करने की अपील की है। यह दिवस हर साल 1949 से सात दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस देश की सीमाओं की रक्षा और अन्य राष्ट्रीय दायित्वों के दौरान वीरता से लडते हुए शहीद होने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है।
दो दिसम्बर को सशस्त्र सेना दिवस के लिये आयोजित एक बैठक के मौके पर रक्षा मंत्री ने देशवासियों से आह्वान किया कि स्वेच्छा से शहीद सैनिकों के लिये योगदान करें। रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सम्प्रभुता की रक्षा के लिये हमारे जवान अपने प्राणों की आहूति देते हैं। इस दौरान कई सैनिक अपंग हो जाते हैं। यह देशवासियों की ड्यूटी है कि हमारे वीर जवानों के परिवारजनों की मदद करें।
On the occasion of Armed Forces Flag Day on December 07, I appeal to everyone to contribute towards #ArmedForcesFlagDay fund. Let us express our commitment to our country and the Armed Forces. The contributions will be used for the welfare of Ex-Servicemen and their families. pic.twitter.com/6BouzmDSpA
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 2, 2020
सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष का इस्तेमाल सैनिकों के पुनर्वास और उनके परिवारजनों के कल्याण में किया जाता है। इस कोष से सैनिकों के परिवारजनों को कई योजनाओं के तहत मदद दी जाती है। देश में लगभग 32 लाख पूर्व सैनिक हैं और हर साल 60 हजार पूर्व सैनिक इस परिवार में शामिल हो जाते हैं।
इस कोष में योगदान करने से कर में छूट मिलती है। इस कोष में योगदान नीचे दिए गए बैंक खातों में किया जा सकता है-
(i) Punjab National Bank (A/c No. 3083000100179875 IFSC Code PUNB308300, Branch Sewa Bhawan, RK Puram)
(ii) State Bank of India (A/c No. 34420400623, IFSC Code SBIN0001076, Branch RK Puram)
(iii) ICICI Bank A/c No. 182401001380, IFSC Code ICIC0001824, Branch RK Puram)
