नई दिल्ली। केंद्र सरकार तीनों सेनाओं की बेहतरीन प्रतिभाओं को शामिल करते हुए एक विशेष ऑपरेशन डिवीजन स्थापित करने पर विचार कर रही है। इन प्रतिभाओं को विशेष मिशनों और अभियानों में तैनात किया जा सकेगा। यह जानकारी सैन्य सूत्रों ने दी है।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक डिवीजन के व्यापक ढांचे के बारे में मुख्य पक्षों के साथ चर्चा की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि विशेष डिवीजन को विशिष्ट अभियानों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जो देश की सुरक्षा के लिए अहम है। इस डिवीजन में वायु सेना, नौसेना और थल सेना के विशेष बलों के कर्मियों के शामिल किए जाने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि 2016 में सेना द्वारा जम्मू व कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार विभिन्न आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सर्जिकल हमलों के बाद इस प्रकार के डिवीजन की स्थापना का विचार आया।

Related Items:armies, combination, featured, Special divisions, special operations, talents, तैनाती, प्रतिभाओं, विशेष अभियानों, विशेष डिवीजन, सेनाओं
Recommended for you
Comments