श्रीनगर। कुपवाड़ा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सेना की 41 राष्ट्रीय राइफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 98 बटालियन को सोमवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब एक साझा अभियान में इन्होंने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड किया। आंतकियों को तलाशने के अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को जंगल में एक आतंकी ठिकाने का पता चला। ठिकाने की तलाशी ली गई तो वहां भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
#JammuAndKashmir: Hideout of terrorists busted & large cache of arms & ammunition recovered from forest area under jurisdiction of Kupwara Police Station in a joint op by Special Operations Group Kupwara, 41 RR & CRPF 98 Battalion last night. Case registered, probe underway. pic.twitter.com/qKBcBsIhCt
— ANI (@ANI) February 20, 2018
बरामद हथियारों में 6 हैंड ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल, 15 गोलियां, पिस्टल की दो मैगजीन, 7 डेटोनेटर्स, 2 किलो आईईडी विस्फोटक तथा अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
