नई दिल्ली। लॉरेंस स्कूल, लवडेल एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (67वां Course) के एक पूर्व छात्र रियर एडमिरल फिलीपोस जॉर्ज प्यूनुमुटिल को 01 जनवरी, 1986 में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। फिलीपोस एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं, जिन्होंने सी किंग 42- B/C एवं अलौटी पर क्वालिफाई किया था और आईएनएएस 330, कैरियर बॉर्न एएसडल्ब्यू सी किंग स्क्वॉड्रन का कमान किया है तथा नैवल एयर स्टेशन, INS शिक्रा के कमीशनिंग कमांडिंग अधिकारी थे।
Rear Admiral Philipose George Pynumootil, NM Takes Over as Flag Officer Naval Aviation (FONA) https://t.co/OXkcJ8KNPC pic.twitter.com/HebTD8gELT
— SpokespersonNavy (@indiannavy) February 10, 2018
फ्लैग ऑफिसर ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में स्टाफ कोर्स एवं कॉलेज ऑफ एयर वॉरफेयर में हायर एयर कमांड कोर्स किया है। वह रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, लंदन के पूर्व छात्र हैं तथा किंग्स कॉलेज, लंदन से एमए (इंटरनेशनल सिक्यूरिटी एंड स्ट्रेटजी) किया है।
