सेना में शामिल होते ही व्यक्ति एक जवान के रूप में अपनी एक नई जिन्दगी शुरू कर देता है। उसका हर दिन एक नया दिन होता है। उसे हर उस चुनौती से गुजरना होता है, जो उसे मजबूत बना सके। इसके लिए भले ही उसे कड़ी मेहनत क्यों न करनी पड़े। कहा जाता है कि जवान अपनी ट्रेनिंग के दौरान जितनी कठिन चुनौतियों से गुजरता है, युद्ध में उतना ही बेहतर प्रदर्शन कर पाता है। आइये आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से रूबरू करा रहे हैं ट्रेनिंग के दौरान जवानों की दिनचर्या से –
मजबूत इरादे
मैं एक सोल्जर हूं, ‘जहां मुझे कहा जाए, वहां लड़ता हूं और जहां लड़ता हूं वहां जीतता हूं।’

Related Items:army, Central Industrial Security Force (CISF), CISF Jawan, Indian Army, Indian Defence News, ITBP, Rakshak News, भारत, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), भारतीय सेना
Recommended for you
Comments