नई दिल्ली। देश की तीनों सेनाओं, असम राइफल्स और सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल अपने पैराग्लाइडिंग कौशल के साथ तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग ले रहा है। पैराग्लाइडिंग के 23 जाबांज पायलट हिमाचल प्रदेश के Bir-Billing में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऊंची चोटियों, गहरी खाइयों और ठंडे मौसम में भारतीय थल सेना द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप अपने आपमें अनूठी है।
पहली Inter Services Paragliding Accuracy Championship समारोह का उदघाटन सोमवार को हुआ। चैंपियनशिप 17 अक्टूबर तक चलेगी। आर्मी एडवेंचर विंग के तहत इसे आयोजित किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कमांडिंग अफसर मेजर जनरल एके समंतारा ने की। उन्होंने तीनों सेनाओं, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बलों के पैराग्लाइड़िंग पायलटों का स्वागत किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के आयोजन सेना द्वारा प्रदान किये गये प्रयासों को बढ़ाएगी और पायलटों को अपना उड़ान कौशल बढ़ाने तथा प्रदर्शित करने का अवसर देगी।
इस उड़ान कौशल में 23 पैराग्लाइडिंग पायलट भाग ले रहे हैं। दर्शकों ने पायलटों की इस प्रतिस्पर्धा को करीब से देखा और उन्हें उत्साहित किया। हवा में तैरते-उतराते पायलटों की सटीकता देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
