भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) – अगस्त 2018 से प्रारंभ होने वाले बैच के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक आवेदक इस नए बैच में शामिल होने के लिए इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए योग्यता :
अभ्यर्थी ने बारहवीं की परीक्षा गणित और भौतिकी विषय एवं रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान अथवा कंप्यूटर के साथ केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की हो।
चयन मापदंड :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, उत्तीर्ण शारीरिक स्वस्थता जांच (P.F.T.) चिकित्सीय जांच में स्वस्थता के आधार पर किया जाएगा। पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण अगस्त 2018 से प्रारंभ होगा जिसमें 22 सप्ताह का बेसिक प्रशिक्षण शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान अनुपयुक्त होने पर किसी भी समय निकला जा सकता है। प्रारंभिक नियुक्ति प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रारंभिक नियुक्ति 15 वर्ष के लिए दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन:
इस आवेदन के लिए अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट WWW.joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर अपने ईमेल पते के साथ लॉग इन करें और current opportunities पर क्लिक करें एप्लाई का बटन क्लिक करें और आवेदन पूर्ण कर सबमिट का बटन दबाएं । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2017 है।
