राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी (एनडीए) दुनिया की पहली सैन्य अकादमी है जहां सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों बल के कैडेट्स को एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है। यह एकेडमी हर साल 27 देशों के तकरीबन 600 से भी ज्यादा कैडेट्स को तैयार करती है। यहां कैडेट्स स्टूडेंट्स के रूप में प्रवेश पाते हैं लेकिन जब ट्रेनिंग के बाद वे मजबूत व्यक्तित्व वाले अफसर के रूप में बाहर निकलते हैं तब बात ही कुछ और होती है। हर कैडेट्स को यह लगता है कि समंदर, आसमान और जमीन उनकी मुट्ठी में है। इस जज्बे के साथ वे अलग-अलग सेनाओं की तरफ अपने कदम बढ़ाकर कर्तव्य में जुट जाते हैं। आइये जानते हैं आखिर कैसी होती है NDA में कैडेट्स की ट्रेनिंग:
तीन साल का कठिन प्रशिक्षण
राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी (पुणे) भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा एकेडमी है। जहां हर साल तकरीबन 4-5 लाख उम्मीदवार एनडीए परीक्षा में शामिल होते हैं, जिनमें से करीब दस हजार उम्मीदवार परीक्षा पास कर पाते हैं। इसके बाद, सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए जाते हैं। फिर लगभग 9,000 छात्रों के साक्षात्कार के बाद लगभग 300 से 350 कैडेट्स को अकादमी NDA के लिए चुना जाता है।
