पनडुब्बी को नष्ट करने और दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने वाला युद्धपोत ‘आईएनएस किलटान’ भारतीय नौसेना की सबसे बड़ी ताकत है । कमोर्ता क्लास के चार युद्धपोत में से यह तीसरा युद्धपोत है। हम आपको बता रहे हैं समुद्र के बादशाह ‘INS किलटान’ से जुड़ीं कुछ खास जानकारियां-
सबसे शक्तिशाली स्वदेशी युद्धपोत
‘आईएनएस किलटान’ को भारत में निर्मित सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक माना जाता है। इस युद्धपोत की नींव 10 अगस्त, 2010 को रखी गई थी और 26 मार्च, 2013 को इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया। 6 मई, 2017 को इसका पहला समुद्री परीक्षण हुआ तथा 14 नवंबर, 2017 को जीआरएसई द्वारा इसे भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया।

Related Items:enemy, featured, INS Kiltan, INS किलटान, warning, जंगी जहाज, दुश्मन, भारतीय नौसेना, युद्धपोत
Recommended for you
Comments