नई दिल्ली। लघु सेवा आयोग (एसएससी) के अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान करने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 17 मार्च के निर्णय के अनुरूप भारतीय नौसेना ने 18 दिसंबर को स्थायी कमीशन के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है।
कुल 80 एसएससी अधिकारियों को रिक्तियों और जेंडर न्यूट्रल इंटर-मेरिट के आधार पर स्थायी कमीशन प्रदान किया गया है। स्थायी कमीशन अधिकारियों की सूची में 41 महिला और 39 पुरुष अधिकारी शामिल हैं।

Related Items:featured, Indian navy, permanent commission, SSC officers, एसएससी अधिकारियों, भारतीय नौसेना, स्थायी कमीशन
Recommended for you
Comments