नई दिल्ली। नौसेना ने देश में अपना सबसे बड़ा सौर बिजली घर केरल के एजिमाला स्थित भारतीय नोसैनिक अकादमी में स्थापित किया है। तीन मेगावाट का यह सौर बिजली घर भारत सरकरा के राष्ट्रीय सौर मिशन के अनुरूप जिसके तहत 2022 तक देश में सौ गीगावाट सौर बिजली क्षमता की स्थापना का लक्ष्य है। दक्षिणी नौसैनिक कमांड के फ्लैग आफीसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने इस सौर बिजली घर का उद्घाटन किया।
इस सौर बिजली घर का 25 सालों का जीवन अनुमानित है। इस सौर बिजली घर से पैदा अतिरिक्त बिजली केरल राज्य को दी जाएगी। इसके सभी हिस्से देश से ही हासिल किये गए हैं। इसमें अत्यधिक सक्षम 9180 मोनोक्रिस्टेलाइन सोलर पैनल शामिल हैं। इसमें नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोजेक्ट को केरल राज्य इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा लागू किया गया है। कोविड महामारी और भारी वर्षा के बावजूद इस प्रोजेक्ट को सही वक्त पर पूरा किया गया। नौसेना ने अपने केन्द्रों में स्वच्छ ऊर्जा को बढावा देने की नीति अपनाई है।
