नई दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह श्रीलंका के चार दिनों के दौरे पर गुरुवार को कोलम्बो पहुंचे। वह वहां 22 दिसम्बर तक रहेंगे। यहां नौसैनिक प्रवक्ता के मुताबिक इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत औऱ श्रीलंका के बीच दिवपक्षीय नौसैनिक रिश्तों को मजबूत करना है।
श्रीलंका दौरे में नौसेना प्रमुख श्रीलंका के नौसैनिक कमांडर के के डिसल्वा के अलावा अन्य सेना प्रमुखों औऱ आला रक्षा अधिकारियों से मिलेंगे। एडमिरल सिंह श्रीलंका के नेवी बोर्ड आफ मैनेजमेंट के साथ भी बैठक करेंगे। इसमें नौसेना के आला अफसर शामिल होते हैं। वह श्रीलंकाई नौसैनिक कैडेटों के पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। यह परेड त्रिंकोमाली में नौसैनिक मेरीटाइम एकेडमी में आयोजित होगी।
Chief of Naval Staff of the Indian Navy, Admiral Karambir Singh meets with the Commander of the Navy at the Naval Headquarters. @SMODSriLanka @MFA_SriLanka @indiannavy @SLinIndia @IndiainSL #IndianNavy #India #SriLanka #lka #CommanderSLNavy pic.twitter.com/CwuK0c5b67
— The Sri Lanka Navy (@srilanka_navy) December 19, 2019
गौरतलब है कि श्रीलंकाई नौसेना इंडियन ओसन नेवल सिम्पोजियम का सदस्य है औऱ इस संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करता है। भारतीय नौसेना श्रीलंकाई नौसेना के साथ स्टाफ वार्ता, सालाना रक्षा वार्ता औऱ् अन्य आपरेशनल गतिविधियों जैसे बंदरगाहों का दौरा, पैसेज अभ्यास,ट्रेनिंग, हाइड्रोग्राफी आदि में सहयोग करती है। इसके अलावा दोनों नौसेनाएं गैल डायलाग, मिलन नौसैनिक मेलजोल आदि के जरिये भी आपसी मेलजोल करती हैं।
