नई दिल्ली। 11 दिनों पहले अरब सागर में मिग- 29के विमान पर उड़ान के दौरान दुर्भाग्य से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता हुए पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव नौसेना के गोताखोरों ने खोज निकाला है।
कमांडर निशांत का शव गोवा तट से 30 मील दूर समुद्र की गहराई में 70 मीटर नीचे मिला। यह विमान 26 नवम्बर को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। रूसी मूल के इस विमान ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी। कमांडर के सहपायलट निशांत सिंह कॉकपिट से बाहर निकलने में कामयाब हुआ था और उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद विमान का मलबा कुछ दूरी पर देखा गया था लेकिन पायलट निशांत सिंह का पता नहीं लगा था।
जनवरी, 2018 के बाद से मिग-29के चौथी बार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। भारतीय नौसेना के लिये रूस से ऐसे 45 जेट विमान 2.33 अऱब डालर के सौदे के तहत हासिल किये गए थे। इन विमानों को सात साल पहले नौसेना में सेवारत किया गया था। गौरतलब है कि आईएएस विक्रमादित्य ने पिछले महीने ही 04 देशों भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान के साझा नौसैनिक अभ्यास में भाग लिया था।
