नई दिल्ली। दक्षिणी हिंद महासागर के द्वीप-देश मेडागास्कर के आग्रह पर भारत ने वहां आई प्राकृतिक आपदा से राहत व बचाव के लिये अपना एक युद्धपोत आईएनएस ऐऱावत को तैनात किया है।
यह युद्धपोत उसी सागरीय इलाके में विचरण कर रहा था जब आपात सूचना मिलने पर उसे मेडागास्कर के अंतीसारानाना समुद्र तट पर भेजा गया।
यहां नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय युद्धपोत आपरेशन वनीला के तहत मेडागास्कर में मानवीय सहायता और प्राकृतिक आपदा मिशन चलाएगा। तूफान दायेन की वजह से अस्तव्यस्त जनजीवन को भारतीय युद्धपोत राहत सामग्री मुहैया करा रहा है। भारतीय नौसैनिक तूफान के बाद आई बाढ़ से राहत के लिये लोगों के बीच दवाएं और खाद्य सामग्री बांट रहे हैं।
#CycloneDiane#IndianNavy launches 'Op Vanilla' to support relief operations in #Madagascar.#INSAiravat #MissionDeployed in Southern Indian Ocean diverted to #Antsiranana. #HADR #IOR #SAGAR @PMOIndia@Undpmadagascar @PresidenceMada @IndembTana https://t.co/PxMErdHNeb https://t.co/1tHfQiQ7Ae pic.twitter.com/RAledMiQxV
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 29, 2020
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है औऱ भारतीय नौसेना मेडागास्कर की जनता को हर जरूरी मदद देने को तैयार है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी मेडागास्कर में प्राकृतिक आपदा से राहत व बचाव के लिये भारतीय नौसेना ने अपने पोत तैनात किये थे। अफ्रीकी तट पर कई देशों को भारत इसी तरह की मदद अर्से से मुहैया कराता रहा है।
