नई दिल्ली। चार दिसम्बर को मनाये जा रहे नौसेना दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की ओर से असाधारण योगदान देने वाले 98 साल के अधिकारी को सम्मानित किया। तब नौसेना के पूर्वी कमांड के फ्लीट कमांडर के तौर पर पाकिस्तानी नौसेना के छक्के छुड़ाने वाले पूर्वी नौसैनिक बेड़े के फ्लीट कमांडर एडमिरल एस एच शर्मा के घर पर जाकर नौसेना के आला अधिकारी ने मुलाकात की।
रिटायर्ड एडमिरल शर्मा इन दिनों भुवनेश्वर में रहते हैं। वहां उनके निवास पर ओडिशा के प्रभारी नेवल अफसर की ओर से चीफ स्टाफ अफसर ने भारतीय नौसेना की ओर से उनका आभार जाहिर किया।
गौरतलब है कि एडमिरल कमांडर के कुशल नेतृत्व में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना के पसीने छुड़ा दिये थे।

Related Items:1971 war, Commander, featured, NAVY DAY, Special Report, कमांडर, नौसेना दिवस, युद्ध, सम्मानित, स्पेशल रिपोर्ट
Recommended for you
Comments