नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना ने डाटा लीक प्रकरण को पीछे छोड़ते हुये फ्रांस द्वारा बनायी गयी स्कॉर्पियन पनडुब्बियों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए आखिरकार एक समय सीमा तय कर ली है और पहली 2 पनडुब्बियों के इस वर्ष नौसेना में शामिल होने की संभावना है।
नौसेना के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि पहली अत्याधुनिक पनडुब्बी कलवारी को इस वर्ष के मध्य में शामिल करने की तैयारी है। इसे मिसाइलों और हथियार प्रणाली से लैस करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। फ्रांस की तकनीक के साथ इन पनडुब्बियों का करीब 3.5 बिलियन डॉलर की कीमत से मझगांव डॉक लिमिटेड में निर्माण किया जा रहा है।
योजना के अनुसार दूसरी पनडुब्बी खान्देरी को इस साल के अंत तक नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा और इसके बाद 9 महीने के अंतराल पर बाकी पनडुब्बियों को शामिल किया जाएगा।

Related Items:scorpion submarine, नौसेना, स्कॉर्पियन पनडुब्बी
Recommended for you
Comments