मुंबई। रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरडीईएल) ने भारतीय नौसेना के लिए प्रोजेक्ट 21 के तहत दो ऑफशोर पैट्रोल वेसल्स (NOPV) गश्ती नौकाएं तैयार करके दी हैं। नौसेना ने 24 अरब रुपये (38.8 करोड़ डॉलर) की लागत से पाँच ऐसी नौकाओं का आदेश आरडीईएल को दिया है।
सौंपी गईं नौकाओं में एक शची और दूसरी श्रुति हैं
रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 25 जुलाई को अपने गुजरात स्थित अपने पिपावाव शिपयार्ड में इन नौकाओं को सौंपा। इसमें पहली नौका का नाम है ‘शची’। यह इस साल के अंत में सेवा में शामिल हो जाएगी, जबकि दूसरी नौका ‘श्रुति’ को 2018 के शुरू में कमीशन किया जाएगा। 1,500 टन के शेष तीन पोत अब तीन-तीन महीने के अंतराल से नौसेना को सौंपे जाएंगे।

Related Items:defence, Indian Defence News, Latest Defence News, Launch, Naval patrol vessels, RDEL, Reliance, आरजीईएल, ऑफशोर पैट्रोल वेसल्स, रिलायंस
Recommended for you
Comments