नई दिल्ली। रियर एडमिरल अतुल आनंद, वीएसएम ने 22 फरवरी को महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र की कमान संभालने वाले फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला है। औपचारिक रूप से यह समारोह आईएनएस कुंजली में आयोजित किया गया जहां रियर एडमिरल अतुल आनंद को एक औपचारिक परेड में गार्ड ऑफ ऑनर दियागया। रियर एडमिरल अतुल आनंद को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा मेंदिनांक 1 जनवरी, 1988 को कमीशन प्रदान किया गया था।
वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला, डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, मीरपुर, बांग्लादेश और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली केपूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के हवाई स्थित एशिया पैसिफिक सेंटरफॉर सिक्योरिटी स्टडीज में प्रतिष्ठित एडवांस सिक्योरिटी कोऑपरेशन कोर्स में भी भाग लिया है। उनकी शैक्षणिक योग्यता में एमफिल, एमएससी (डिफेंस एंडस्ट्रेटेजिक स्टडीज), मास्टर्स इन डिफेंस स्टडीज और बीएससी की डिग्री शामिल है।
Rear Admiral Atul Anand, VSM takes over as Flag Officer Commanding Maharashtra Naval Area (FOMA) today (1/2).#WesternNavalCommandhttps://t.co/ptfUjGYexK pic.twitter.com/gLWhkSv8TU
— SpokespersonNavy (@indiannavy) February 22, 2021
विशिष्ट सेवा मेडल पाने वाले एडमिरल अतुल आनंद ने अपने नौसैनिक कैरियर में कई प्रमुख पदभार संभाले हैं, जिनमें टारपीडो रिकवरीवेसल आईएन टीआरवी ए-72 की कमान, मिसाइल बोट आईएनएस चेतक, कार्वेट आईएनएस खुकरी और विध्वंसक आईएनएस मुंबई शामिल हैं। उन्होंने भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस शारदा, रणविजय और ज्योति के नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में भी काम करचुके हैं। अलावा इसके वह सी हैरियर स्क्वाड्रन आईएनएएस 300 के डायरेक्शन ऑफिसर और विध्वंसक आईएनएस दिल्ली के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे।
उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में जॉइंट डायरेक्टर, स्टाफ रिक्वायरमेंट्स, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में डायरेक्टिंग स्टाफ, नौसेना संचालन और नौसेना आसूचना (ऑप्स) में डायरेक्टर होना शामिल हैं । उन्होंने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में प्रिंसिपल डायरेक्टर नेवल ऑपरेशंस एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर स्ट्रेटेजी कॉन्सेप्ट्स एंड ट्रांसफॉर्मेशन के रूप में भी कार्य किया है । एक फ्लैग ऑफिसर के रूप में उन्होंने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में असिस्टेंस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (फॉरेन कोऑपरेशन एंड इंटेलिजेंस) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला में डिप्टी कमांडेंट एंड चीफ इंस्ट्रक्टर के रूप में भी कार्य किया है।
