कोच्चि: तीन दिवसीय केरल यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को गरुड़ नौसैनिक हवाई अड्डे का दौरा किया। केरल में उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें हिस्सा लेना था लेकिन इसी बीच उनका हवाईअड्डे पर आने का कार्यक्रम बन गया। यहां उनका स्वागत वाइस एडमिरल एआर करवे ने किया।
गरुड़ नौसैनिक अड्डा भारतीय नौसेना का सबसे पुराना परिचालित (1953) हवाई अड्डा है। गरुड़ एक मुख्य ऑपरेशनल बेस होने के साथ-साथ नौसेना का ट्रेनिंग सेंटर भी है।
Shri Pranab Mukherjee, Honourable President of India at Naval Air Station Garuda during his brief stop over at Kochi @SpokespersonMoD pic.twitter.com/PAeA3iFxCz
— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 2, 2017

Related Items:AR Karve, Indian navy, INS Garuda, Rakshak News, Voice Admiral, एआर करवे, गरुड़ हवाई अड्डा, नौसेना, प्रणब मुखर्जी, रक्षक न्यूज, राष्ट्रपति, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, वाइस एडमिरल
Recommended for you
Comments