एझिमाला। भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला में शनिवार को आयोजित एक शानदार पासिंग आउट परेड (पीओपी) में कुल 164 प्रशिक्षुओं जिनमें मिडशिपमेन (99वें आईएनएसी और आईएनएसी–एनडीए), भारतीय नौसेना के कैडेट्स (30वें नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स विस्तारित) और श्रीलंका नौसेना के 02 अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षु शामिल हैं। जिन्होंने बेहतरीन उपलब्धियों के साथ पास करते हुए अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा किया।
इस परेड का मुआयना जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने किया। मुआयने की औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्होंने मेधावी मिडशिपमेन और कैडेटों को पदक प्रदान किए। वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम, कमांडेंट, आईएनए इस परेड के संचालन अधिकारी थे।
#IndianNavalAcademy#ShapingFutureNavalLeadership https://t.co/HUD8O81oga
— SpokespersonNavy (@indiannavy) November 28, 2020
भारतीय नौसेना अकादमी बी.टेक कोर्स के लिए ‘राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक’ मिडशिपमैन अंकुश द्विवेदी को प्रदान किया गया। नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स (विस्तारित) के लिए ‘चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ गोल्ड मेडल’ कैडेट सेड्रिक सिरिल को दिया गया।
अन्य पदक विजेता इस तरह से हैं –
- आईएनएसी बी.टेक कोर्स के लिए सीएनएस रजत पदक- मिडशिपमैन हर्षिल केरनी
- आईएनएसी बी.टेक कोर्स के लिए एफओसी-इन-सी दक्षिण कांस्य पदक- मिडशिपमैन जेसिन एलेक्स
- एनओसी (विस्तारित) के लिए एफओसी-इन-सी दक्षिण रजत पदक- सब लेफ्टिनेंट शुभार्थ जैन
- एनओसी (विस्तारित) के लिए कमांडेंट आईएनए कांस्य पदक- सब लेफ्टिनेंट खुशल यादव
